Add parallel Print Page Options

16 ये ढ़ाले आपस में इतनी सटी होती हैं
    कि हवा तक उनमें प्रवेश नहीं कर पाती है।
17 ये ढाले एक दूसरे से जुड़ी होती हैं।
    वे इतनी मजबूती से एक दूसरे से जुडी हुई है कि कोई भी उनको उखाड़ कर अलग नहीं कर सकता।
18 लिब्यातान जब छींका करता है तो ऐसा लगता है जैसे बिजली सी कौंध गई हो।
    आँखे उसकी ऐसी चमकती है जैसे कोई तीव्र प्रकाश हो।

Read full chapter