Font Size
इब्रानियों 13:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
इब्रानियों 13:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
4 विवाह का सब को आदर करना चाहिए। विवाह की सेज को पवित्र रखो। क्योंकि परमेश्वर व्यभिचारियों और दुराचारियों को दण्ड देगा। 5 अपने जीवन को धन के लालच से मुक्त रखो। जो कुछ तुम्हारे पास है, उसी में संतोष करो क्योंकि परमेश्वर ने कहा है:
“मैं तुझको कभी नहीं छोड़ूँगा;
मैं तुझे कभी नहीं तजूँगा।”(A)
6 इसलिए हम विश्वास के साथ कहते हैं:
“प्रभु मेरी सहाय करता है;
मैं कभी भयभीत न बनूँगा।
कोई मनुष्य मेरा क्या कर सकता है?”(B)
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International