Add parallel Print Page Options

14 सूरज के निकलने पर ओस पिघल जाती थी किन्तु ओस के पिघलने पर पाले की तह की तरह ज़मीन पर कुछ रह जाता था। 15 इस्राएल के लोगों ने इसे देखा और परस्पर कहा, “वह क्या है?”[a] उन्होंने यह प्रश्न इसलिए पूछा कि वे नहीं जानते थे कि वह क्या चीज है। इसलिए मूसा ने उनसे कहा, “यह भोजन है जिसे यहोवा तुम्हें खाने को दे रहा है। 16 यहोवा कहता है, ‘हर व्यक्ति उतना इकट्ठा करे जितना उसे आवश्यक है। तुम लोगों में से हर एक लगभग दो क्वार्ट[b] अपने परिवार के हर व्यक्ति के लिए इकट्ठा करे।’”

Read full chapter

Footnotes

  1. 16:15 “वह क्या है?” हिब्रू में यह “मन्ना” की तरह उच्चारित होता है।
  2. 16:16 दो र्क्वाट मूल में एक ओमेर।