Font Size
भजन संहिता 22:5-7
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 22:5-7
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
5 हे परमेश्वर, हमारे पूर्वजों ने तुझे सहायता को पुकारा और वे अपने शत्रुओं से बच निकले।
उन्होंने तुझ पर विश्वास किया और वे निराश नहीं हुए।
6 तो क्या मैं सचमुच ही कोई कीड़ा हूँ,
जो लोग मुझसे लज्जित हुआ करते हैं और मुझसे घृणा करते हैं
7 जो भी मुझे देखता है मेरी हँसी उड़ाता है,
वे अपना सिर हिलाते और अपने होठ बिचकाते हैं।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International