Font Size
भजन संहिता 23:1-3
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 23:1-3
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
दाऊद का एक पद।
1 यहोवा मेरा गडेरिया है।
जो कुछ भी मुझको अपेक्षित होगा, सदा मेरे पास रहेगा।
2 हरी भरी चरागाहों में मुझे सुख से वह रखता है।
वह मुझको शांत झीलों पर ले जाता है।
3 वह अपने नाम के निमित्त मेरी आत्मा को नयी शक्ति देता है।
वह मुझको अगुवाई करता है कि वह सचमुच उत्तम है।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International