Font Size
भजन संहिता 51:7-9
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 51:7-9
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
7 तू मुझे विधि विधान के साथ, जूफा के पौधे का प्रयोग कर के पवित्र कर।
तब तक मुझे तू धो, जब तक मैं हिम से अधिक उज्जवल न हो जाऊँ।
8 मुझे प्रसन्न बना दे। बता दे मुझे कि कैसे प्रसन्न बनूँ? मेरी वे हडिडयाँ जो तूने तोड़ी,
फिर आनन्द से भर जायें।
9 मेरे पापों को मत देख।
उन सबको धो डाल।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International