Font Size
भजन संहिता 89:1-3
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 89:1-3
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
एज्रा वंश के एतान का एक भक्ति गीत।
1 मैं यहोवा, की करूणा के गीत सदा गाऊँगा।
मैं उसके भक्ति के गीत सदा अनन्त काल तक गाता रहूँगा।
2 हे यहोवा, मुझे सचमुच विश्वास है, तेरा प्रेम अमर है।
तेरी भक्ति फैले हुए अम्बर से भी विस्तृत है।
3 परमेश्वर ने कहा था, “मैंने अपने चुने हुए राजा के साथ एक वाचा कीया है।
अपने सेवक दाऊद को मैंने वचन दिया है।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International