Font Size
भजन संहिता 91:7-9
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 91:7-9
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
7 तू हजार शत्रुओं को पराजित कर देगा।
तेरा स्वयं दाहिना हाथ दस हजार शत्रुओं को हरायेगा।
और तेरे शत्रु तुझको छू तक नहीं पायेंगे।
8 जरा देख, और तुझको दिखाई देगा
कि वे कुटिल व्यक्ति दण्डित हो चुके हैं।
9 क्यों? क्योंकि तू यहोवा के भरोसे है।
तूने परम परमेश्वर को अपना शरणस्थल बनाया है।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International