Add parallel Print Page Options

पूर्व देशों से ज्योतिषियों[a] का आगमन

जब राजा हेरोदेस के शासनकाल में यहूदिया प्रदेश के बैथलहम नगर में येशु का जन्म हुआ, तब पूर्ववर्ती देशों से ज्योतिष येरूशालेम नगर आए और पूछताछ करने लगे, “कहाँ हैं वह—यहूदियों के राजा, जिन्होंने जन्म लिया है? पूर्ववर्ती देशों में हमने उनका तारा देखा है और हम उनकी आराधना करने के लिए यहाँ आए हैं.”

Read full chapter

Footnotes

  1. 2:1 ज्योतिष: वे विद्वान, जो आकाशमण्डल, नक्षत्र तथा ग्रहों के अध्ययन के आधार पर तथ्य ज्ञात करते हैं.