Font Size
मत्ती 21:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
मत्ती 21:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
4 ऐसा इसलिये हुआ कि भविष्यवक्ता का यह वचन पूरा हो:
5 “सिओन की नगरी से कहो,
‘देख तेरा राजा तेरे पास आ रहा है।
वह विनयपूर्ण है, वह गधी पर सवार है,
हाँ गधी के बच्चे पर जो एक श्रमिक पशु का बच्चा है।’”(A)
6 सो उसके शिष्य चले गये और वैसा ही किया जैसा उन्हें यीशु ने बताया था।
Read full chapter
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International