Add parallel Print Page Options

36 दाविद ने, पवित्रात्मा, में आत्मलीन हो कहा था:

“‘प्रभु याहवेह ने मेरे प्रभु से कहा:
    “मेरी दायीं ओर बैठे रहो
मैं तुम्हारे शत्रुओं को तुम्हारे अधीन करूँगा.” ’

37 स्वयं दाविद उन्हें प्रभु कह कर सम्बोधित कर रहे हैं इसलिए किस भाव में प्रभु दाविद के पुत्र हुए?”

भीड़ उनके इस वाद-विवाद का आनन्द ले रही थी.

शास्त्रियों और फ़रीसियों का पाखण्ड

(मत्ति 23:1-12; लूकॉ 20:45-47)

38 आगे शिक्षा देते हुए मसीह येशु ने कहा, “उन शास्त्रियों से सावधान रहना, जो लम्बे-ढीले-लहराते वस्त्र पहने हुए घूमा करते हैं, जिन्हें सार्वजनिक स्थलों पर सम्मानपूर्ण नमस्कार की इच्छा रहती है.

Read full chapter