Font Size
यशायाह 26:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
यशायाह 26:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
6 तब दीन और नम्र लोग नगरी के खण्डहरों को अपने पैर तले रौंदेंगे।
7 खरापन खरे लोगों के जीने का ढंग है।
खरे लोग उस राह पर चलते हैं जो सीधी और सच्ची होती है।
परमेश्वर, तू उस राह को चलने के लिये सुखद व सरल बनाता है।
8 किन्तु हे परमेश्वर! हम तेरे न्याय के मार्ग की बाट जोह रहे हैं।
हमारा मन तुझे और तेरे नाम को स्मरण करना चाहता है।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International