Add parallel Print Page Options

परमेश्वर ऐसा भोजन देता है जिससे सच्ची तृप्ति मिलती है

55 “हे प्यासे लोगों, जल के पास आओ।
    यदि तुम्हारे पास धन हीं है तो इसकी चिन्ता मत करो।
आओ, खाना लो और खाओ।
    आओ, भोजन लो।
तुम्हें इसकी कीमत देने की आवश्यकता नहीं है।
    बिना किसी कीमत के दूध और दाखमधु लो।
व्यर्थ ही अपना धन ऐसी किसीवस्तु पर क्यों बर्बाद करते हो जो सच्चा भोजन नहीं है
    ऐसी किसी वस्तु के लिये क्यों श्रम करते हो जो सचमुच में तुम्हें तृप्त नहीं करती
मेरी बात ध्यान से सुनो। तुम सच्चा भोजन पाओगे।
    तुम उस भोजन का आनन्द लोगे। जिससे तुम्हारा मन तृप्त हो जायेगा।
जो कुछ मैं कहता हूँ, ध्यान से सुनो।
    मुझ पर ध्यान दो कि तुम्हारा प्राण सजीव हो।
तुम मेरे पास आओ और मैं तुम्हारे साथ एक वाचा करूँगा जो सदा—सदा के लिये बना रहेगा।
    यह वाचा वैसी ही होगी जैसी वाचा दाऊद के संग मैंने की थी।
मैंने दाऊद को वचन दिया था कि मैं उस पर सदा करूणा करूँगा
    और तुम उस वाचा के भरोसे रह सकते हो।

Read full chapter