Add parallel Print Page Options

64 यदि तू आकाश चीर कर धरती पर नीचे उतर आये
    तो सब कुछ ही बदल जाये।
    तेरे सामने पर्वत पिघल जाये।
पहाड़ों में लपेट उठेंगी।
    वे ऐसे जलेंगे जैसे झाड़ियाँ जलती हैं।
    पहाड़ ऐसे उबलेंगे जैसे उबलता पानी आग पर रखा गया हो।
तब तेरे शत्रु तेरे बारे में समझेंगे।
    जब सभी जातियाँ तुझको देखेंगी तब वे भय से थर—थर काँपेंगी।
किन्तु हम सचमुच नहीं चाहते हैं
    कि तू ऐसे कामों को करे कि तेरे सामने पहाड़ पिघल जायें।

Read full chapter