Font Size
श्रेष्ठगीत 6:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
श्रेष्ठगीत 6:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
यरूशलेम की पुत्रियों को उसका उत्तर
2 मेरा प्रिय अपने उपवन में चला गया,
सुगंधित क्यारियों में,
उपवन में अपनी भेड़ चराने को
और कुमुदिनियाँ एकत्र करने को।
3 मैं हूँ अपने प्रियतम की
और वह मेरा प्रियतम है।
वह कुमुदिनियों के बीच चराया करता है।
पुरुष का वचन स्त्री के प्रति
4 मेरी प्रिय, तू तिर्सा सी सुन्दर है,
तू यरूशलेम सी मनोहर है, तू इतनी अद्भुत है
जैसे कोई दिवारों से घिरा नगर हो।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International