Font Size
होशे 6:5-7
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
होशे 6:5-7
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
5 मैंने नबियों का प्रयोग किया
और लोगों के लिये नियम बना दिये।
मेरे आदेश पर लोगों का वध किया गया
किन्तु इन निर्णयों से भली बाते ऊपजेंगी।
6 क्योंकि मुझे सच्चा प्रेम भाता है
न कि मुझे बलियाँ भाती हैं,
मुझे भाता है कि परमेश्वर का ज्ञान रखें,
न कि वे यहाँ होमबलियाँ लाया करें।
7 किन्तु लोगों ने वाचा तोड़ दी थी जैसे उसे आदम ने तोड़ा था।
अपने ही देश में उन्होंने मेरे संग विश्वासघात किया।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International