Font Size
अय्यूब 26:5-7
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
अय्यूब 26:5-7
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
5 “जो लोग मर गये है
उनकी आत्मायें धरती के नीचे जल में भय से प्रकंपित हैं।
6 मृत्यु का स्थान परमेश्वर की आँखों के सामने खुला है,
परमेश्वर के आगे विनाश का स्थान ढका नहीं है।
7 उत्तर के नभ को परमेश्वर फैलाता है।
परमेश्वर ने व्योम के रिक्त पर अधर में धरती लटकायी है।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International