Font Size
अय्यूब 41:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
अय्यूब 41:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
4 अय्यूब, क्या लिब्यातान तुझसे सन्धि करेगा,
और सदा तेरी सेवा का तुझे वचन देगा?
5 अय्यूब, क्या तू लिब्यातान से वैसे ही खेलेगा जैसे तू किसी चिड़ियाँ से खेलता है?
क्या तू उसे रस्से से बांधेगा जिससे तेरी दासियाँ उससे खेल सकें?
6 अय्यूब, क्या मछुवारे लिब्यातान को तुझसे खरीदने का प्रयास करेंगे?
क्या वे उसको काटेंगे और उन्हें व्यापारियों के हाथ बेच सकेंगे?
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International