Font Size
इफिसियों 6:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
इफिसियों 6:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
2 “अपने माता-पिता का सम्मान कर।”(A) यह पहली आज्ञा है जो इस प्रतिज्ञा से भी युक्त है, 3 “तेरा भला हो और तू धरती पर चिरायु हो।”(B)
4 और हे पिताओं, तुम भी अपने बालकों को क्रोध मत दिलाओ बल्कि प्रभु से मिली शिक्षा और निर्देशों को देते हुए उनका पालन-पोषण करो।
Read full chapter
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International