Add parallel Print Page Options

37 क्योंकि जल्द ही वह,

जो आनेवाला है, आ जाएगा. वह देर नहीं करेगा;
38     किन्तु जीवित वही रहेगा,
जिसने अपने विश्वास के द्वारा धार्मिकता प्राप्त की है
    किन्तु यदि वह भयभीत हो पीछे हट जाए
    तो उसमें मेरी प्रसन्नता न रह जाएगी.

39 हम उनमें से नहीं हैं, जो पीछे हट कर नाश हो जाते हैं परन्तु हम उनमें से हैं, जिनमें वह आत्मा का रक्षक विश्वास छिपा है.

Read full chapter