Font Size
उत्पत्ति 30:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
उत्पत्ति 30:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
2 याकूब राहेल पर क्रोधित हुआ। उसने कहा, “मैं परमेश्वर नहीं हूँ। वह परमेश्वर ही है जिसने तुम्हें बच्चों को जन्म देने से रोका है।”
3 तब राहेल ने कहा, “तुम मेरी दासी बिल्हा को ले सकते हो। उसके साथ सोओ और वह मेरे लिए बच्चे को जन्म देगी।[a] तब मैं उसके द्वारा माँ बनूँगी।”
4 इस प्रकार राहेल ने अपने पति याकूब के लिए बिल्हा को दिया। याकूब ने बिल्हा के साथ शारीरिक सम्बन्ध किया।
Read full chapterFootnotes
- 30:3 वह … देगी शाब्दिक, “वह मेरी गोद में ही बच्चे को जन्म देगी और उसके द्वारा मेरा भी पुत्र होगा।”
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International