Add parallel Print Page Options

एज्रा यरूशलेम आता है

फारस के राजा अर्तक्षत्र के शासनकाल में इन सब बातों के हो जाने के बाद[a] एज्रा बाबेल से यरूशलेम आया। एज्रा सरायाह का पुत्र था। सरायाह अजर्याह का पुत्र था। अजर्याह हिलिकय्याह का पुत्र था। हिल्किय्याह शल्लूम का पुत्र था। शल्लूम सादोक का पुत्र था। सादोक अहीतूब का पुत्र था।

Read full chapter

Footnotes

  1. 7:1 इन सब … बाद एज्रा के अध्याय 6 और अध्याय 7 के बीच 58 वर्ष के समय का अन्तर है। एस्तेर की पुस्तक की घटनाएँ इन दोनों अध्यायों के समय की बीच की है।