Add parallel Print Page Options

और उसके साथ मैंने ओनेसिमॉस—हमारे प्रिय और विश्वासयोग्य भाई को भी भेजा है, जो तुम में से एक है. ये हमारी सारी परिस्थिति से तुम्हें अवगत कराएँगे.

10 मेरे साथ कैदी अरिस्तारखस की ओर से नमस्कार और मारकास की ओर से भी, जो बारनबास का सम्बन्धी है, जिसके विषय में तुम्हें यह निर्देश दिया गया था कि यदि वह आए तो उसकी पहुनाई करना 11 और येशु का भी, जिसका उपनाम युस्तस है. ख़तनितों में से मात्र ये ही परमेश्वर के राज्य के काम में मेरे सहकर्मी हैं, जो मेरे लिए प्रोत्साहन का कारण बने हैं.

Read full chapter