Add parallel Print Page Options

मूर्खता भरे विवादों, वंशावली सम्बन्धी झगड़े, व्यवस्था सम्बन्धी वाद-विवाद से दूर रहो क्योंकि ये निष्फल और व्यर्थ हैं. 10 झगड़ा करने वाले व्यक्ति को पहली और दूसरी बार चेतावनी देने के बाद उससे किसी भी प्रकार का सम्बन्ध न रखो, 11 यह जानते हुए कि ऐसा व्यक्ति भटक गया और पाप में लीन हो गया है. वह अपने ऊपर स्वयं दण्ड-आज्ञा ठहरा रहा है.

Read full chapter