Font Size
भजन संहिता 102:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 102:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
2 यहोवा जब मैं विपत्ति में होऊँ मुझ से मुख मत मोड़।
जब मैं सहायता पाने को पुकारूँ तू मेरी सुन ले, मुझे शीघ्र उत्तर दे।
3 मेरा जीवन वैसे बीत रहा जैसा उड़ जाता धुँआ।
मेरा जीवन ऐसे है जैसे धीरे धीरे बुझती आग।
4 मेरी शक्ति क्षीण हो चुकी है।
मैं वैसा ही हूँ जैसा सूखी मुरझाती घास।
अपनी वेदनाओं में मुझे भूख नहीं लगती।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International