Font Size
भजन संहिता 104:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 104:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
6 तूने जल की चादर से धरती को ढका।
जल ने पहाड़ों को ढक लिया।
7 तूने आदेश दिया और जल दूर हट गया।
हे परमेश्वर, तू जल पर गरजा और जल दूर भागा।
8 पर्वतों से निचे घाटियों में जल बहने लगा,
और फिर उन सभी स्थानों पर जल बहा जो उसके लिये तूने रचा था।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International