Font Size
भजन संहिता 107:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 107:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
4 कुछ लोग निर्जन मरूभूमि में भटकते रहे।
वे लोग ऐसे एक नगर की खोज में थे जहाँ वे रह सकें।
किन्तु उन्हें कोई ऐसा नगर नहीं मिला।
5 वे लोग भूखे थे और प्यासे थे
और वे दुर्बल होते जा रहे थे।
6 ऐसे उस संकट में सहारा पाने को उन्होंने यहोवा को पुकारा।
यहोवा ने उन सभी लोगों को उनके संकट से बचा लिया।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International