Font Size
भजन संहिता 111:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 111:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
6 परमेश्वर के महान कार्य उसके प्रजा को यह दिखाया
कि वह उनकी भूमि उन्हें दे रहा है।
7 परमेश्वर जो कुछ करता है वह उत्तम और पक्षपात रहित है।
उसके सभी आदेश पूरे विश्वास योग्य हैं।
8 परमेश्वर के आदेश सदा ही बने रहेंगे।
परमेश्वर के उन आदेशों को देने के प्रयोजन सच्चे थे और वे पवित्र थे।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International