Font Size
भजन संहिता 116:3-5
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 116:3-5
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
3 मैं लगभग मर चुका था।
मेरे चारों तरफ मौत के रस्से बंध चुके थे। कब्र मुझको निगल रही थी।
मैं भयभीत था और मैं चिंतित था।
4 तब मैंने यहोवा के नाम को पुकारा,
मैंने कहा, “यहोवा, मुझको बचा ले।”
5 यहोवा खरा है और दयापूर्ण है।
परमेश्वर करूणापूर्ण है।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International