Font Size
भजन संहिता 116:8-10
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 116:8-10
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
8 हे परमेश्वर, तूने मेरे प्राण मृत्यु से बचाये।
मेरे आँसुओं को तूने रोका और गिरने से मुझको तूने थाम लिया।
9 जीवितों की धरती में मैं यहोवा की सेवा करता रहूँगा।
10 यहाँ तक मैंने विश्वास बनाये रखा जब मैंने कह दिया था,
“मैं बर्बाद हो गया!”
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International