Font Size
भजन संहिता 140:5-7
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 140:5-7
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
5 उन अहंकारी लोगों ने मेरे लिये जाल बिछाया।
मुझको फँसाने को उन्होंने जाल फैलाया है।
मेरी राह में उन्होंने फँदा फैलाया है।
6 हे यहोवा, तू मेरा परमेश्वर है।
हे यहोवा, मेरी प्रार्थना सुन।
7 हे यहोवा, तू मेरा बलशाली स्वामी है।
तू मेरा उद्धारकर्ता है।
तू मेरा सिर का कवच जैसा है।
जो मेरा सिर युद्ध में बचाता है।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International