Font Size
भजन संहिता 141:1-2
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 141:1-2
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
दाऊद का एक स्तुति पद।
1 हे यहोवा, मैं तुझको सहायता पाने के लिये पुकारता हूँ।
जब मैं विनती करुँ तब तू मेरी सुन ले।
जल्दी कर और मुझको सहारा दे।
2 हे यहोवा, मेरी विनती तेरे लिये जलती धूप के उपहार सी हो
मेरी विनती तेरे लिये दी गयी साँझ कि बलि सी हो।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International