Font Size
भजन संहिता 142:1-3
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 142:1-3
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
दाऊद का एक कला गीत।
1 मैं सहायता पाने के लिये यहोवा को पुकारुँगा।
मै यहोवा से प्रार्थना करुँगा।
2 मैं यहोवा के सामने अपना दु:ख रोऊँगा।
मैं यहोवा से अपनी कठिनाईयाँ कहूँगा।
3 मेरे शत्रुओं ने मेरे लिये जाल बिछाया है।
मेरी आशा छूट रही है किन्तु यहोवा जानता है।
कि मेरे साथ क्या घट रहा है।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International