Font Size
भजन संहिता 16:7-9
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 16:7-9
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
7 मैं यहोवा के गुण गात हूँ क्योंकि उसने मुझे ज्ञान दिया।
मेरे अन्तर्मन से रात में शिक्षाएं निकल कर आती हैं।
8 मैं यहोवा को सदैव अपने सम्मुख रखता हूँ,
और मैं उसका दक्षिण पक्ष कभी नहीं छोडूँगा।
9 इसी से मेरा मन और मेरी आत्मा अति आनन्दित होगी
और मेरी देह तक सुरक्षित रहेगी।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International