Font Size
भजन संहिता 17:1-2
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 17:1-2
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
दाऊद का प्रार्थना गीत।
1 हे यहोवा, मेरी प्रार्थना न्याय के निमित्त सुन।
मैं तुझे ऊँचे स्वर से पुकार रहा हूँ।
मैं अपनी बात ईमानदारी से कह रहा हूँ।
सो कृपा करके मेरी प्रार्थना सुन।
2 यहोवा तू ही मेरा उचित न्याय करेगा।
तू ही सत्य को देख सकता है।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International