Font Size
भजन संहिता 19:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 19:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
2 हर नया दिन उसकी नयी कथा कहता है,
और हर रात परमेश्वर की नयी—नयी शक्तियों को प्रकट करता हैं।
3 न तो कोई बोली है, और न तो कोई भाषा,
जहाँ उसका शब्द नहीं सुनाई पड़ता।
4 उसकी “वाणी” भूमण्डल में व्यापती है
और उसके “शब्द” धरती के छोर तक पहुँचते हैं।
उनमें उसने सूर्य के लिये एक घर सा तैयार किया है।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International