Font Size
भजन संहिता 2:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 2:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
4 किन्तु मेरा स्वामी, स्वर्ग का राजा, उन लोगों पर हँसता है।
5 परमेश्वर क्रोधित है और,
यही उन नेताओं को भयभीत करता है।
6 वह उन से कहता है, “मैंने इस पुरुष को राजा बनने के लिये चुना है,
वह सिय्योन पर्वत पर राज करेगा, सिय्योन मेरा विशेष पर्वत है।”
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International