Font Size
भजन संहिता 2:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 2:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
6 वह उन से कहता है, “मैंने इस पुरुष को राजा बनने के लिये चुना है,
वह सिय्योन पर्वत पर राज करेगा, सिय्योन मेरा विशेष पर्वत है।”
7 अब मै यहोवा की वाचा के बारे में तुझे बताता हूँ।
यहोवा ने मुझसे कहा था, “आज मैं तेरा पिता बनता हूँ
और तू आज मेरा पुत्र बन गया है।
8 यदि तू मुझसे माँगे, तो इन देशों को मैं तुझे दे दूँगा
और इस धरती के सभी जन तेरे हो जायेंगे।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International