Font Size
भजन संहिता 20:3-5
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 20:3-5
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
3 परमेश्वर तेरी सब भेंटों को याद रखे,
और तेरे सब बलिदानों को स्वीकार करें।
4 परमेश्वर तुझे उन सभी वस्तुओं को देवे जिन्हें तू सचमुच चाहे।
वह तेरी सभी योजनाएँ पूरी करें।
5 परमेश्वर जब तेरी सहायता करे हम अति प्रसन्न हों
और हम परमेश्वर की बढ़ाई के गीत गायें।
जो कुछ भी तुम माँगों यहोवा तुम्हें उसे दे।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International