Font Size
भजन संहिता 20:7-9
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 20:7-9
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
7 कुछ को भरोसा अपने रथों पर है, और कुछ को निज सैनिकों पर भरोसा है
किन्तु हम तो अपने यहोवा परमेश्वर को स्मरण करते हैं।
8 किन्तु वे लोग तो पराजित और युद्ध में मारे गये
किन्तु हम जीते और हम विजयी रहे।
9 ऐसा कैसा हुआ? क्योंकि यहोवा ने अपने चुने हुए राजा की रक्षा की
उसने परमेश्वर को पुकारा था और परमेश्वर ने उसकी सुनी।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International