Font Size
भजन संहिता 21:1-3
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 21:1-3
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
संगीत निर्देशक को दाऊद का एक पद।
1 हे यहोवा, तेरी महिमा राजा को प्रसन्न करती है, जब तू उसे बचाता है।
वह अति आनन्दित होता है।
2 तूने राजा को वे सब वस्तुएँ दी जो उसने चाहा,
राजा ने जो भी पाने की विनती की हे यहोवा, तूने मन वांछित उसे दे दिया।
3 हे यहोवा, सचमुच तूने बहुत आशीष राजा को दी।
उसके सिर पर तूने स्वर्ण मुकुट रख दिया।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International