Font Size
भजन संहिता 21:3-5
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 21:3-5
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
3 हे यहोवा, सचमुच तूने बहुत आशीष राजा को दी।
उसके सिर पर तूने स्वर्ण मुकुट रख दिया।
4 उसने तुझ से जीवन की याचना की और तूने उसे यह दे दिया।
परमेश्वर, तूने सदा सर्वदा के लिये राजा को अमर जीवन दिया।
5 तूने रक्षा की तो राजा को महा वैभव मिला।
तूने उसे आदर और प्रशंसा दी।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International