Font Size
भजन संहिता 22:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 22:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
2 हे मेरे परमेश्वर, मैंने तुझे दिन में पुकारा
किन्तु तूने उत्तर नहीं दिया,
और मैं रात भर तुझे पुकाराता रहा।
3 हे परमेश्वर, तू पवित्र है।
तू राजा के जैसे विराजमान है। इस्राएल की स्तुतियाँ तेरा सिंहासन हैं।
4 हमारे पूर्वजों ने तुझ पर विश्वस किया।
हाँ! हे परमेश्वर, वे तेरे भरोसे थे! और तूने उनको बचाया।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International