Font Size
भजन संहिता 28:7-9
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 28:7-9
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
7 यहोवा मेरी शक्ति है, वह मेरी ढाल है।
मुझे उसका भरोसा था।
उसने मेरी सहायता की।
मैं अति प्रसन्न हूँ, और उसके प्रशंसा के गीत गाता हूँ।
8 यहोवा अपने चुने राजा की रक्षा करता है।
वह उसे हर पल बचाता है। यहोवा ही उसका बल है।
9 हे परमेश्वर, अपने लोगों की रक्षा कर।
जो तेरे हैं उनको आशीष दे।
उनको मार्ग दिखा और सदा सर्वदा उनका उत्थान कर।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International