Font Size
भजन संहिता 30:1-2
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 30:1-2
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
मन्दिर के समर्पण के लिए दाऊद का एक पद।
1 हे यहोवा, तूने मेरी विपत्तियों से मेरा उद्धार किया है।
तूने मेरे शत्रुओं को मुझको हराने और मेरी हँसी उड़ाने नहीं दी।
सो मैं तेरे प्रति आदर प्रकट करुँगा।
2 हे मेरे परमेश्वर यहोवा, मैंने तुझसे प्रार्थना की।
तूने मुझको चँगा कर दिया।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International