Font Size
भजन संहिता 30:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 30:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
4 परमेश्वर के भक्तों, यहोवा की स्तुति करो!
उसके शुभ नाम की प्रशंसा करो।
5 यहोवा क्रोधित हुआ, सो निर्णय हुआ “मृत्यु।”
किन्तु उसने अपना प्रेम प्रकट किया और मुझे “जीवन” दिया।
मैं रात को रोते बिलखाते सोया।
अगली सुबह मैं गाता हुआ प्रसन्न था।
6 मैं अब यह कह सकता हूँ, और मैं जानता हूँ
यह निश्चय सत्य है, “मैं कभी नहीं हारुँगा!”
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International