Font Size
भजन संहिता 32:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 32:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
2 धन्य है वह जन
जिसे यहोवा दोषी न कहे,
धन्य है वह जन जो अपने गुप्त पापों को छिपाने का जतन न करे।
3 हे परमेश्वर, मैंने तुझसे बार बार विनती की,
किन्तु अपने छिपे पाप तुझको नहीं बताए।
जितनी बार मैंने तेरी विनती की, मैं तो और अधिक दुर्बल होता चला गया।
4 हे परमेश्वर, तूने मेरा जीवन दिन रात कठिन से कठिनतर बना दिया।
मैं उस धरती सा सूख गया हूँ जो ग्रीष्म ताप से सूख गई है।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International