Font Size
भजन संहिता 34:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 34:2-4
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
2 हे नम्र लोगों, सुनो और प्रसन्न होओ।
मेरी आत्मा यहोवा पर गर्व करती है।
3 मेरे साथ यहोवा की गरिमा का गुणगान करो।
आओ, हम उसके नाम का अभिनन्दन करें।
4 मैं परमेश्वर के पास सहायता माँगने गया।
उसने मेरी सुनी।
उसने मुझे उन सभी बातों से बचाया जिनसे मैं डरता हूँ।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International