Font Size
भजन संहिता 34:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 34:4-6
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
4 मैं परमेश्वर के पास सहायता माँगने गया।
उसने मेरी सुनी।
उसने मुझे उन सभी बातों से बचाया जिनसे मैं डरता हूँ।
5 परमेश्वर की शरण में जाओ।
तुम स्वीकारे जाओगे।
तुम लज्जा मत करो।
6 इस दीन जन ने यहोवा को सहायता के लिए पुकारा,
और यहोवा ने मेरी सुन ली।
और उसने सब विपत्तियों से मेरी रक्षा की।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International