Font Size
भजन संहिता 34:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
भजन संहिता 34:6-8
Hindi Bible: Easy-to-Read Version
6 इस दीन जन ने यहोवा को सहायता के लिए पुकारा,
और यहोवा ने मेरी सुन ली।
और उसने सब विपत्तियों से मेरी रक्षा की।
7 यहोवा का दूत उसके भक्त जनों के चारों ओर डेरा डाले रहता है।
और यहोवा का दूत उन लोगों की रक्षा करता है।
8 चखो और समझो कि यहोवा कितना भला है।
वह व्यक्ति जो यहोवा के भरोसे है सचमुच प्रसन्न रहेगा।
Hindi Bible: Easy-to-Read Version (ERV-HI)
© 1995, 2010 Bible League International